
सीईएससी (CESC) को महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण (Maharashtra State Electricity Distribution) से मालेगाँव सर्किल, महाराष्ट्र के लिए विद्युत वितरण फ्रेंचाइजी मिली है।
महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण से मालेगाँव सर्किल के लिए माँगे गये आवेदनों में विद्युत उत्पादन और वितरण प्रदाता सीईएससी को सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी घोषित किया गया है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को सीईएससी का शेयर 660.60 रुपये का ऊपरी स्तर छूकर 2.50 रुपये या 0.38% की वृद्धि के साथ 656.35 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 8,200.17 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 926.19 रुपये और निचला स्तर 624.76 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 05 जनवरी 2019)
Add comment