
एचडीएफसी (HDFC) की सहायक इकाई गृह फाइनेंस (Gruh Finance) के निदेशक मंडल ने कंपनी के बंधन बैंक (Bandhan Bank) के साथ विलय को हरी झंडी दिखा दी है।
बता दें कि कल बंधन बैंक के निदेशक समूह ने भी अपनी बैठक में विलय योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। करीब 81,800 करोड़ रुपये के सौदे में गृह फाइनेंस के शेयरधारकों को प्रति 1,000 शेयरों के बदले में बंधन बैंक के 568 शेयर मिलेंगे।
वहीं सौदे के जरिये बंधन बैंक अपने प्रमोटर की शेयरधारिता 82% से 61% तक घटा सकेगा। इसके अलावा विलय योजना से गृह फाइनेंस में शेयरधारिता के जरिये बंधन बैंक में एचडीएफसी की 15% के करीब हिस्सेदारी होगी। इस समय एचडीएफसी की गृह फाइनेंस में 57.59% हिस्सेदारी है।
गौरतलब है कि पिछले साल सितंबर में आरबीआई (RBI) ने शेयरधारिता नियमों को पूरा न कर पाने के कारण बंधक बैंक के नयी शाखाएँ खोलने और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी थी।
आरबीआई के लाइसेंसिंग मानदंडों के तहत किसी भी बैंक को संचालन के 3 साल के भीतर प्रमोटर हिस्सेदारी 40% तक घटाना जरूरी है। इस नियम के मद्देनजर बंधन बैंक को 23 अगस्त 2018 तक प्रमोटर हिस्सेदारी 40% घटानी थी, जिसमें यह असफल रहा।
विलय योजना के लिए निदेशक समूहों की मंजूरी मिलने से आज बंधन बैंक और गृह फाइनेंस दोनों के शेयरों में कमजोरी दिख रही है।
बीएसई में बंधन बैंक का शेयर 501.10 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में कमजोरी के साथ 482.00 रुपये के भाव पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 470.85 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब 9.50 बजे बैंक के शेयरों में 15.35 रुपय या 3.06% की कमजोरी के साथ 485.75 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। वहीं गृह फाइनेंस का शेयर इस समय 38.70 रुपये या 12.64% की भारी गिरावट के साथ 267.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2019)
Add comment