प्रमुख बैटरी विनिर्माण कंपनी एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) क्लीनटेक (Cleantech) में 30% हिस्सेदारी खरीदने जा रही है।
20.05 करोड़ रुपये के खरीदारी सौदे के जरिये एक्साइड की योजना अपने विभिन्न विनिर्माण संयंत्रों के लिए कैप्टिव सौर ऊर्जा परियोजनाओं की स्थापना करने की है। एक्साइड के बिजली उपयोगकर्ता और क्लीनटेक के बतौर विद्युत उत्पादन के रूप में परियोजनाओं की स्थापना की जायेगी। इसके जरिये एक्साइड के उत्पादन की कुल लागत घटने की उम्मीद है।
एक्साइड इंडस्ट्रीज ने क्लीनटेक में हिस्सेदारी खरीदने की योजना का ऐलान कल बाजार बंद होने के बाद किया था। मगर इस खबर का आज कंपनी के शेयर पर कोई खास असर नहीं दिखा है। बीएसई में एक्साइड इंडस्ट्रीज का शेयर 261.55 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में वृद्धि के साथ 262.00 रुपये के भाव पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह 262.85 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.70 रुपय या 0.27% की तेजी के साथ 262.25 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2019)
Add comment