संयंत्र बंद होने की खबर के बावजूद इंजन उपकरण विनिर्माण कंपनी वीएसटी टिलर्स (VST Tillers) का शेयर हरे निशान में है।
बता दें कि जिला कोलार, कर्नाटक के मलूर में स्थित कंपनी का संयंत्र बंद रहेगा। हालाँकि यह संयंत्र केवल दो दिनों (8 और 9 जनवरी) को ही बंद रहेगा। कंपनी को दो कारणों से संयंत्र को दो दिनों के लिए बंद करना पड़ रहा है।
इनमें केंद्रीय यूनियनों और स्वतंत्र राष्ट्रीय संघों द्वारा देश भर में बुलायी गयी आम हड़ताल में वीएसटी की बेंगलुरु और मैसूर इकाइयों की ट्रेड यूनियनों का भाग लेना और बेंगलुरु विद्युत आपूर्ति कंपनी (Bangalore Electricity Supply Company) द्वारा बिजली बंद रखना शामिल है।
संयंत्र बंद रखने की खबर का वीएसटी टिलर्स के शेयर पर आज कोई नकारात्मक असर नहीं पड़ा। कंपनी का शेयर बेहद मामूली बढ़त के साथ हरे निशान में है। बीएसई में वीएसटी टिलर्स का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में सपाट 1,594.50 रुपये के भाव पर खुला। करीब सवा 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.50 रुपय या 0.03% की बेहद मामूली बढ़ोतरी के साथ 1,595.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2019)
Add comment