सरकारी रक्षा उपकरण निर्माता कंपनी भारत डायनामिक्स (Bharat Dynamics) के शेयर भाव में आज 6% की बढ़ोतरी हुई।
भारत डायनामिक्स ने भारतीय सेना (Indian Army) के साथ 760 करोड़ रुपये का सौदा किया है।
सौदे के तहत भारत डायनामिक्स एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) और लॉन्चर्स का उत्पादन एवं सेना को आपूर्ति करेगी। मिसाइलों और लॉन्चरों का निर्माण रूस के साथ निरंतर तकनीकी सहयोग के तहत भारत डायनामिक्स के तेलंगाना में स्थित भानूर संयंत्र में किया जायेगा।
उधर बीएसई में भारत डायनामिक्स का शेयर 278.20 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 278.25 रुपये के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 304.90 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है। अंत में यह 16.75 रुपय या 6.02% की मजबूती के साथ 294.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 428.00 रुपये और निचला स्तर 260.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2019)
Add comment