
ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) की चुकता शेयर पूँजी बढ़ कर 513.99 करोड़ रुपये की हो गयी है।
ऐक्सिस बैंक की शेयर पूँजी 02 रुपये प्रति वाले 42,315 इक्विटी शेयर आवंटित करने के कारण हुई है, जिन्हें बैंक ने कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना के तहत आवंटित किया। इससे पहले ऐक्सिस बैंक ने 31 दिसंबर को 2 रुपये मूल कीमत वाले ही 5,250 इक्विटी शेयर आवंटित किये थे।
उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 637.45 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 635.50 रुपये के भाव पर खुला। कारोबार के दौरान यह 653.90 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर है। अंत में यह 13.45 रुपय या 2.11% की मजबूती के साथ 650.90 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,67,275.09 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्चतम स्तर 676.90 रुपये और निचला स्तर 477.50 रुपये रहा है। गौरतलब है कि आज आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई के साथ ही ऐक्सिस बैंक जैसे बैंक शेयरों से काफी सहारा मिला। आज सेंसेक्स 130.77 अंक या 0.36% की वृद्धि के साथ 35,980.93 पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 08 जनवरी 2019)
Add comment