
विलय घोषणा के बाद गृह फाइनेंस (Gruh Finance) और बंधन बैंक (Bandhan Bank) के शेयरों में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट देखने को मिल रही है।
सोमवार को एचडीएफसी (HDFC) की सहायक इकाई गृह फाइनेंस के निदेशक मंडल ने कंपनी के बंधन बैंक के साथ विलय को हरी झंडी दिखायी थी। बता दें कि बंधन बैंक के निदेशक समूह ने भी अपनी बैठक में विलय योजना के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी थी। करीब 81,800 करोड़ रुपये के सौदे में गृह फाइनेंस के शेयरधारकों को प्रति 1,000 शेयरों के बदले में बंधन बैंक के 568 शेयर मिलेंगे।
मगर बंधन बैंक और गृह फाइनेंस दोनों के निदेशक समूहों द्वारा विलय योजना को मंजूरी दिये जाने का इनके शेयरों पर अच्छा असर नहीं दिख रहा है।
बता दें कि सौदे के जरिये बंधन बैंक अपने प्रमोटर की शेयरधारिता 82% से 61% तक घटा सकेगा। इसके अलावा विलय योजना से गृह फाइनेंस में शेयरधारिता के जरिये बंधन बैंक में एचडीएफसी की 15% के करीब हिस्सेदारी होगी। इस समय एचडीएफसी की गृह फाइनेंस में 57.59% हिस्सेदारी है।
पिछले साल सितंबर में आरबीआई (RBI) ने शेयरधारिता नियमों को पूरा न कर पाने के कारण बंधक बैंक के नयी शाखाएँ खोलने और इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी थी।
आरबीआई के लाइसेंसिंग मानदंडों के तहत किसी भी बैंक को संचालन के 3 साल के भीतर प्रमोटर हिस्सेदारी 40% तक घटाना जरूरी है। इस नियम के मद्देनजर बंधन बैंक को 23 अगस्त 2018 तक प्रमोटर हिस्सेदारी 40% घटानी थी, जिसमें यह असफल रहा।
बीएसई में बंधन बैंक का शेयर 477.05 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की वृद्धि के साथ 480.50 रुपये के भाव पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 457.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला। करीब पौने 2 बजे बैंक के शेयरों में 18.95 रुपय या 3.97% की कमजोरी के साथ 458.10 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। वहीं गृह फाइनेंस का शेयर इस समय 27.30 रुपये या 10.66% की भारी गिरावट के साथ 228.70 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)
Add comment