वेदांत (Vedanta) को तूतीकोरिन संयंत्र मामले में उच्चतम अदालत से राहत मिल गयी है।
शीर्ष अदालत ने एनजीटी (राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण) के उस आदेश पर रोक लगाने से इंकार कर दिया, जिसमें कंपनी को अपना तूतीकोरिन संयंत्र फिर से खोलने की अनुमति दी गयी थी। दिसंबर में एनजीटी ने वेदांत को तमिलनाडु में स्थित तूतीकोरिन संयंत्र को दोबारा खोलने की मंजूरी दे दी थी।
तमिलनाडु सरकार द्वारा कथित प्रदूषण के कारण मई 2018 में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन के बाद संयंत्र को बंद करने का आदेश दिया गया था। विरोध प्रदर्शनों में पुलिस फायरिंग में 13 लोगों की मौत हो गयी थी। इसके बाद संयंत्र का मामला मद्रास उच्च न्यायालय और एनजीटी के बाद सुप्रीम कोर्ट पहुँचा।
दूसरी तरफ बीएसई में वेदांत का शेयर 195.70 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 197.90 रुपये पर खुल कर शुरुआत में 198.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर इसी स्तर से सुबह ही वेदांत के शेयर में कमजोरी आनी शुरू हो गयी। करीब साढ़े 10 बजे के बाद से यह हरे निशान में भी नहीं आ सका है। पौने 3 बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 2.40 रुपये या 1.23% की कमजोरी के साथ 193.30 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर वेदांत की बाजार पूँजी 71,853.41 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)
Add comment