पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू वित्त वर्ष की समान अवधि में उपभोक्ता वस्तु कंपनी बजाज कॉर्प (Bajaj Corp) के मुनाफे में 8.9% की बढ़त दर्ज की गयी है।
कंपनी का शुद्ध लाभ 55.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 60.1 करोड़ रुपये हो गया। इसी बीच कंपनी की कुल आमदनी 208.05 करोड़ रुपये से 10.3% की बढ़त के साथ 229.6 करोड़ रुपये रही। बता दें कि कंपनी के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान के अनुसार रहे हैं।
इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही बजाज कॉर्प का एबिटा 4.7% अधिक 71 करोड़ रुपये हो गया, मगर एबिटा मार्जिन 167 आधार अंकों की गिरावट के साथ 30.9% रह गया। बता दें कि कंपनी ने 10 रुपये प्रति वाले शेयरों पर 14 रुपये (1400%) के लाभांश का ऐलान भी किया है।
दूसरी तरफ बीएसई में बजाज कॉर्प का शेयर 384.00 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 388.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 371.00 रुपये के निचले भाव तक गिरा। अंत में यह 11.05 रुपये या 2.88% की कमजोरी के साथ 372.95 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर बजाज कॉर्प की बाजार पूँजी 5,501.01 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)
Add comment