
साल दर साल आधार पर मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) के दिसंबर उत्पादन में 12% की गिरावट दर्ज की गयी है।
दिसंबर 2017 में 1,22,096 वाहनों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में मारुति ने 1,07,478 वाहनों का उत्पादन किया। इनमें कॉम्पैक्ट वाहनों (डिजायर, बलेनो, स्विफ्ट, सिलेरियो, इग्निस) का उत्पादन 56,942 इकाई के मुकाबले 22.3% घट कर 44,237 इकाई रह गया।
वहीं मारुति के कुल यात्री वाहन उत्पादन में 12.1%, मध्य आकार वाहनों के उत्पादन में 23.7% और ऑल्टो तथा वेगन-आर जैसे छोटे वाहनों के उत्पादन में 12.4% की गिरावट दर्ज की गयी।
हालाँकि मारुति सुजुकी का हल्के कारोबारी वाहनों (सुपर कैरी) का उत्पादन 486 इकाई से 12.1% बढ़ कर 545 इकाई रहा। मारुति के उपयोगिता वाहन के उत्पादन में 13.2% की गिरावट हुई, जबकि वैन उत्पादन में 44.5% की बढ़ोतरी हुई।
उधर बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 7,421.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 7,493.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 7,525.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 38.65 रुपये या 0.52% की मजबूती के साथ 7,460.00 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर मारुति सुजुकी की बाजार पूँजी 2,25,351.72 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 09 जनवरी 2019)
Add comment