
17 जनवरी को सीएंट (Cyient) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में सीएंट का निदेशक मंडल शेयरों की वापस खरीद (Buyback) पर विचार करेगा। गौरतलब है कि उसी बैठक में अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजों पर भी चर्चा की जायेगी। प्रमुख सॉफ्टवेयर कंपनी सीएंट इंजीनियरिंग, विनिर्माण, भू-स्थानिक, नेटवर्क और संचालन प्रबंधन सेवाएँ देती है।
शेयरों की वापस खरीद पर विचार करने की खबर से आज सीएंट के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में सीएंट का शेयर 596.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 622.00 रुपये पर खुला, जो आज इसका ऊपरी स्तर भी रहा है।
सवा 3 बजे के करीब सीएंट के शेयरों में 8.55 रुपये या 1.43% की बढ़ोतरी के साथ 604.55 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 887.00 रुपये तक चढ़ा और 570.30 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जनवरी 2019)
Add comment