
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मेटालिक्स, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल और विप्रो शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - जी एंटरटेनमेंट, ट्राइडेंट, टिन्प्लेट कंपनी, जय भारत मारुति, डेन नेटवर्क्स, टीवी18 ब्रॉडकास्ट, हिंदुस्तान मीडिया, केपीआईटी टेक, स्पेशियलिटी रेस्टोरेंट, नेटवर्क18
यूनाइटेड स्प्रिट्स - कंपनी ने क्विंटेला एसेट्स और ग्रोवर जम्पा को 31.86 करोड़ रुपये में फोर सीजन की 100% हिस्सेदारी बिक्री के लिए समझौता किया।
टाटा मेटालिक्स - कंपनी का मुनाफा 40.35 करोड़ रुपये से घट कर 39.63 करोड़ रुपये रह गया।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज - कंपनी का तिमाही मुनाफा 153.94 करोड़ रुपये से घट कर 101.17 करोड़ रुपये रह गया।
इंडियाबुल्स वेंचर्स - शुद्ध तिमाही लाभ 155 करोड़ रुपये से बढ़ कर 349 करोड़ करोड़ रुपये और आमदनी 588 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,379 करोड़ रुपये रही।
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक ने बी श्रीराम और राम बीजापुरकर को अतिरिक्त (स्वतंत्र) निदेशक नियुक्त किया।
वक्रांगी - कंपनी ने पूरे भारत में 3,300 से अधिक नेक्स्टजेन वक्रांगी केंद्र लॉन्च किये।
भारती एयरटेल - कंपनी ने 10 जनवरी को एयरसेल ग्रुप कंपनियों के बकाये का भुगतान किया।
विप्रो - 17-18 जनवरी के बीच होने वाली बैठक में बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव पर विचार करेगी। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2019)
Add comment