गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रही जेट एयरटेज (Jet Airways) के शेयर ने आज एक महीने का शिखर छू लिया है।
खबरों के अनुसार निजी विमानन कंपनी के संस्थापक नरेश गोयल जेट एयवेज के चेयरमैन का पद छोड़ सकते हैं। खबर यह भी है कि जेट एयरवेज का नकदी संकट सुलझ सकता है। इसी सप्ताह कंपनी के कर्जदाताओं की एक बैठक होने वाली है, जिसमें समाधान योजना को अंतिम रूप दिया जा सकता है।
नरेश गोयल कंपनी में अपनी हिस्सेदारी घटाने के साथ ही अपना वोटिंग अधिकार भी अधिकतम 10% तक कम कर सकते हैं। इन्हीं खबरों के कारण सोमवार को सत्र के दौरान जेट एयरवेज के शेयर में 17% से ज्यादा की उछाल भी आयी थी।
बीएसई ने इन खबरों पर जेट एयरवेज से सफाई माँगी थी, जिसके जवाब में कंपनी न इन खबरों की पुष्टि की और न ही खंडन किया। मगर इन खबरों से कंपनी के शेयर को काफी सहारा मिला है।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 294.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 300.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 312.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा, जो इसके पिछले एक महीने का शिखर भी है। करीब साढ़े 12 बजे यह 2.40 रुपये या 0.82% की बढ़त के साथ 296.80 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 15 जनवरी 2019)
Add comment