खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जी एंटरटेनमेंट, डॉ रेड्डीज, सास्केन टेक्नोलॉजीज, माइंडट्री और डीसीबी बैंक शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - माइंडट्री, फिलिप्स कार्बन ब्लैक, 5पैसा कैपिटल, मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल, एचटी मीडिया और डीसीबी बैंक
जी एंटरटेनमेंट - कंपनी का मुनाफा 373.77 करोड़ रुपये से बढ़ कर 562.8 करोड़ रुपये हो गया।
एमसीएक्स - कंपनी ने 18.77 करोड़ रुपये के मुकाबले 41.99 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इंडो रामा - कंपनी ने 8,30,00,000 इक्विटी शेयर जारी करने का ऐलान किया।
डेन नेटवर्क्स - कंपनी 1.73 करोड़ रुपये के मुनाफे के मुकाबले 31.21 करोड़ रुपये के घाटे में रही।
जय भारत मारुति - कंपनी का तिमाही मुनाफा साल दर साल आधार पर 14 करोड़ रुपये से घट कर 11.22 करोड़ रुपये रह गया।
केपीआईटी टेक्नोलॉजीज - बोर्ड ने 25 जनवरी को कंपनी के शेयरधारकों की पहचान के उद्देश्य से रिकॉर्ड तिथि के रूप में तय किया था, जिन्हें केपीआईटी इंजीनियरिंग के शेयर आवंटित किये जायेंगे।
डॉ रेड्डीज - यूएसएफडीए ने कंपनी के श्रीकाकुलम संयंत्र के लिए 4 टिप्पणियाँ जारी कीं।
सोलारा एक्टिव फार्मा - प्रतिभूतियाँ जारी करके पूँजी जुटाने के विभिन्न विकल्पों पर चर्चा करने के लिए 18 जनवरी को बोर्ड की बैठक होगी।
सास्केन टेक्नोलॉजीज - कंपनी ने अमेरिका के डेट्रायट में ऑटोमोटिव सेंटर ऑफ एक्सीलेंस लॉन्च किया। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)
Add comment