प्लाईवुड उत्पाद निर्माता सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स (Century Plyboards) ने दक्षिण अफ्रीका में अपनी एक नयी सहायक कंपनी शुरू की है।
सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स ने दक्षिण अफ्रीका के गबोन में सेंचुरी गबोन नाम से नयी इकाई स्थापित की है। सेचुरी गबोन लकड़ी, तहदार लकड़ी, प्लाईवुड और अन्य लकड़ी से बने उत्पादों का उत्पादन और कारोबार में संभालेगी।
नयी सहायक कंपनी शुरू करने की खबर से आज सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स के शेयर में मजबूती आयी है। बीएसई में सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स का शेयर 180.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 182.45 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 183.00 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा है। पौने 11 बजे के आस-पास सेंचुरी प्लाईबोर्ड्स के शेयरों में 1.00 रुपये या 0.55% की मजबूती के साथ 181.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। बता दें कि इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,041.33 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 364.10 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 150.10 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 16 जनवरी 2019)
Add comment