शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के तिमाही मुनाफे में 8.8% की वृद्धि

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी तिमाही के मुकाबले चालू कारोबारी साल की समान अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) के मुनाफे में 8.8% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

रिलायंस के नतीजों को पेटकेम और खुदरा कारोबार के शानदार प्रदर्शन से सहारा मिला। ग्राहक वृद्धि और एआरपीयू (ARPU) में मंदी के बावजूद जियो ने भी बेहतर नतीजे दिये। मगर वैश्विक स्तर पर आयी गिरावट के कारण कंपनी के सकल रिफाइनिंग मार्जिन में गिरावट आयी, मगर यह भी सिंगापुर बेंचमार्क के मुकाबले बेहतर रहा।
पिछले कारोबारी साल की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 9,420 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने रिकॉर्ड 10,251 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया। इस बीच कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,09,905 करोड़ रुपये से 55.9% अधिक 1,71,336 करोड़ रुपये रही, जो कि ठीक पिछली तिमाही में 9.6% कम 1,56,291 करोड़ रुपये रही थी। इस दौरान रिलायंस का एबिटा 19,837 करोड़ रुपये से 20% की वृद्धि के साथ 23,801 करोड़ रुपये का रहा, मगर एबिटा मार्जिन 416 आधार अंक गिर कर 13.9% रहा।
रिलायंस इंडस्ट्रीज के अन्य कारोबारों में कंपनी की संगठित खुदरा आमदनी 89% की बढ़त के साथ 35,577 करोड़ रुपये रही। बता दें कि स्टोरों के तेज विस्तार और तिमाही में आये त्योहार से कंपनी के रिटेल कारोबार को काफी सहारा मिला।
कंपनी की पेट्रोकेमिकल और रिफाइनिंग आमदनी 47.3% की बढ़त के साथ 1,11,738 करोड़ रुपये और दूरसंचार 10,383 करोड़ रुपये रही। पेट्रोकेमिकल कारोबार में इसका जीआरएम (सकल रिफाइनिंग मार्जिन) 8.8 डॉलर प्रति बैरल (बीबीएल) रहा, जो कि बेंचमार्क सिंगापुर जीआरएम 4.5 डॉलर प्रति बीबीएल से बेहतर है।
वहीं रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो ने भी भारी प्रतिस्पर्धा के बावजूद शानदार प्रदर्शन किया। जियो का मुनाफा तिमाही दर तिमाही दर आधार पर 681 करोड़ रुपये से 22.1% बढ़त के साथ 831 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी आमदनी 12% अधिक 10,000 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि जियो की एआरपीयू (प्रति उपभोक्ता औसत आमदनी) देखें तो इसके उपभोक्ताओं की संख्या में तिमाही दर तिमाही आधार पर ही 11.01% बढ़ोतरी (दिसंबर समाप्ति पर 28.01 करोड़) के बावजूद यह करीब 1.5% घट कर मासिक 130 रुपये रह गयी।
बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,133.75 के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 1,149.70 पर खुला। करीब 12 बजे यह 16.05 रुपये या 1.42% की तेजी के साथ 1,149.80 रुपये के भाव पर है। (शेयर मंथन, 18 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"