शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, इन्फोसिस, आईटीसी और भारती इन्फ्राटेल

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें रिलायंस इंडस्ट्रीज, आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल, इन्फोसिस, आईटीसी और भारती इन्फ्राटेल शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - आईटीसी, भारती इन्फ्राटेल, इंटरग्लोब एविएशन, विजया बैंक, प्रीमियर एक्सप्लोसिव्स, इन्डोको रेमेडीज, रेमंड, नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल, सिंटेक्स प्लास्टिक टेक्नोलॉजी, मफतलाल फाइनेंस, हैथवे केबल, डिशमैन कार्बोजेन, ओरिएंट पेपर, रेडिको खेतान, तेजस नेटवर्क्स, बीएएसएफ इंडिया, एस्सेल प्रॉपैक, विजया बैंक, उज्जीवन फाइनेंशियल सर्विसेज, ओरिएंटल होटल, मफतलाल फाइनेंस, पिडिलाइट इंडस्ट्रीज, कैन फिन होम्स, एवरेस्ट इंडस्ट्रीज, जेएम फाइनेंशियल, डीबी कॉर्प, यूनाइटेड स्पिरिट्स, बैंक ऑफ महाराष्ट्र और रिलायंस कम्युनिकेशंस
रिलायंस इंडस्ट्रीज - भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने डेन नेटवर्क्स और हैथवे केबल्स में हिस्सेदारी हासिल करने की मंजूरी दी।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल - तिमाही मुनाफा 452.10 करोड़ रुपये से घट कर 296.77 करोड़ रुपये रह गया।
वालचंदनगर इंडस्ट्रीज - वालचंदनगर इंडस्ट्रीज और भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन के विक्रम साराभाई अंतरिक्ष केंद्र के बीच करार हुआ।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - अपर्याप्त धनराशि के कारण डिबेंचरधारकों को 22 जनवरी को मूल राशि और देय ब्याज का भुगतान नहीं किया गया।
जीनस पावर - कंपनी ने 13.2 करोड़ रुपये के मुकाबले 23 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
एचडीएफसी स्टैंडर्ड - कंपनी ने अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 18.5% की बढ़त के साथ 245.63 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इन्फोसिस - एजवर्ज सिस्टम्स ने स्वचालन का सही मूल्य अनलॉक करने के लिए एसिस्ट डिस्कवर पेश किया।
एंटरटेनमेंट नेटवर्क - कंपनी ने 23 जनवरी 2018 को जारी किये गये 110 करोड़ रुपये के परिपक्वता मूल्य के साथ असुरक्षित वाणिज्यिक पत्रों को पूरी तरह से चुका दिया। (शेयर मंथन, 23 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"