शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : यस बैंक, फाइजर, इंटरग्लोब एविएशन, रिलायंस पावर और बजाज फाइनेंस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, फाइजर, इंटरग्लोब एविएशन, रिलायंस पावर और बजाज फाइनेंस शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - मारुति सुजुकी, लार्सन ऐंड टुब्रो, इंडियन बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, नीलकमल, सीडीएसएल, वक्रांगी, वी2 रिटेल, श्रीराम सिटी यूनियन फाइनेंस, किर्लोस्कर ऑयल, महिंद्रा ऐंड महिंद्रा फाइनेंशियल, डीएचएफएल और गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स
इंटरग्लोब एविएशन - एयरलाइन ने 24 जनवरी 2019 से रोनोजॉय दत्ता को सीईओ नियुक्त करने की घोषणा की।
यस बैंक - बैंक ने अतिरिक्त निदेशक के रूप में महेश्वर साहू और अनिल जग्गिया को नियुक्ति किया।
भारती इंफ्राटेल - कंपनी ने प्रकुल कौशिव को गैर-कार्यकारी, अतिरिक्त निदेशक के रूप में नियुक्त किया।
दीपक फर्टिलाइजर्स - कंपनी ने स्पष्ट किया कि कंपनी या इसकी किसी सहायक कंपनी द्वारा देय तिथि के अनुसार कोई वाणिज्यिक पत्र बकाया नहीं हैं।
फाइजर - फाइजर का तिमाही मुनाफा 51.3% की बढ़ोतरी के साथ 131.9 करोड़ रुपये रहा।
सनटेक रियल्टी - तिमाही मुनाफा 16.2% घट कर 49 करोड़ रुपये रह गया।
एम्फैसिस - तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी का मुनाफा 2.6% बढ़ कर 278 करोड़ रुपये रहा।
रिलायंस पावर - रिलायंस पावरका मुनाफा 32.2% घट कर 189.3 करोड़ रुपये रहा।
बजाज फाइनेंस - दिसंबर तिमाही के परिणाम घोषित करने के लिए बोर्ड 29 जनवरी 2019 को बैठक करेगा।
ज्योति लैब्स - तिमाही मुनाफा 30% की बढ़ोतरी के साथ 48 करोड़ रुपये रहा। (शेयर मंथन, 25 जनवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"