भारत की सबसे बड़ी लीड एसिड बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) के शेयर भाव में आज 3% से ज्यादा की गिरावट दिख रही है।
बता दें कि कंपनी अगले सोमवार यानी 04 फरवरी को अपने दिसंबर तिमाही के नतीजे घोषित करने जा रही है। दरअसल बाजार जानकारों का मानना है कि तिमाही दर तिमाही आधार पर कंपनी के मुनाफे में 13.3% और शुद्ध आमदनी में 5.8% की गिरावट आ सकती है।
हालाँकि साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एक्साइड इंडस्ट्रीज के मुनाफे में 7.3% और शुद्ध आमदनी में 12.5% की बढ़त का अनुमान लगाया गया है। इस लिहाज से 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एक्साइड 2,563.1 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी के साथ 165.5 करोड़ रुपये के मुनाफे में रह सकती है।
नतीजों से पहले कंपनी का शेयर दबाव में है। बीएसई में एक्साइड का शेयर 230.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली गिरावट के साथ 229.10 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में हरे निशान में नहीं आ सका है। इस बीच यह 220.00 रुपये के एक महीने के निचले भाव तक भी गिरा है। 1 बजे के करीब यह 7.60 रुपये या 3.30% की कमजोरी के साथ 222.75 रुपये पर चल रहा है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में एक्साइड के शेयर का सर्वाधिक भाव 304.65 रुपये और निचला स्तर 192.85 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)
Add comment