गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) को वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में 41.54 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।
इससे पहले पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी 54.75 करोड़ रुपये के घाटे में रही थी। मगर अभी भी यह जानकारों के अनुमान से करीब 42% कम रहा। इस दौरान कंपनी की शुद्ध तिमाही आमदनी 267.43 करोड़ रुपये से 27.2% की वृद्धि के साथ 340.06 करोड़ रुपये रही, जो बाजार के अनुमान से 25% कम है।
कंपनी का एबिटा (हानि) 60.49 करोड़ रुपये से घट कर 38.73 करोड़ रुपये, जिसके 27.88 करोड़ रुपये रहने का अनुमान था। एबिटा हानि के कारण कंपनी का एबिटा मार्जिन भी नकारात्मक ही रहा।
उधर बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 745.60 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज गिरावट के साथ 742.25 रुपये पर खुला। साढ़े 12 के करीब 725.00 रुपये के निचले स्तर पर फिसलने के बाद इस एक हल्की उछाल आयी, जिससे यह शेयर 763.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 2 बजे के करीब गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयरों में 1.70 रुपये रुपये या 0.23% की बढ़ोतरी के साथ 747.30 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। पिछले 52 हफ्तों में गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर का सर्वाधिक भाव 917.00 रुपये और निचला स्तर 462.00 रुपये रहा। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)
Add comment