सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) ने चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के वित्तीय परिणाम घोषित कर दिये हैं।
साल दर साल आधार पर बैंक का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा 154.79 करोड़ रुपये से 15.1% की बढ़ोतरी के साथ 178.10 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध ब्याज आमदनी 14.4% की वृद्धि के साथ 417.70 करोड़ रुपये रही।
सिटी यूनियन बैंक के प्रोविजन भी 8% घट कर 78.80 करोड़ रुपये के रह गये। एनपीए अनुपात पर नजर डालें तो बैंक का शुद्ध एनपीए अनुपात 1.74% पर ही सपाट रहा, जबकि सकल एनपीए अनुपात 3.30% से सुधर कर 2.91% रहा।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने सिटी यूनियन बैंक के नतीजों को स्थिर बताया है। इनमें शुद्ध ब्याज आमदनी ब्रोकिंग फर्म के अनुमान के करीब रही, जबकि संपत्ति गुणवत्ता को इसने नियंत्रण में बताया है।
उधर बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 188.90 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज मामूली बढ़त के साथ 189.50 रुपये पर खुला। कारोबार के दौरान शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। 192.20 रुपये का ऊपरी स्तर छूने के बाद अंत में यह 1.70 रुपये या 0.90% की बढ़ोतरी के साथ 190.60 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का सर्वाधिक भाव 207.15 रुपये और निचला स्तर 134.35 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)
Add comment