आर्थिक संकट से जूझ रही विमानन कंपनी जेट एयरवेज (Jet Airways) का शेयर आज 3% से अधिक गिरावट के साथ बंद हुआ।
21 फरवरी को जेट एयरवेज के शेयरधारकों की असाधारण सामान्य बैठक होने जा रही है, जिसमें कंपनी शेयरधारकों के सामने मौजूदा ऋण को शेयरों या परिवर्तनीय प्रतिभूतियों में परिवर्तित करने के लिए प्रस्ताव रखेगी। उसी बैठक में कंपनी अपने ऋणदाताओं के लिए बोर्ड में एक नामित निदेशक नियुक्त करने की भी मंजूरी माँगेगी।
करीब 2 हफ्ते पहले खबर आयी थी कि कंपनी के संस्थापक नरेश गोयल जेट एयवेज के चेयरमैन का पद छोड़ सकते हैं। यह भी खबर आयी थी कि जेट एयरवेज का नकदी संकट सुलझ सकता है। कई महीनों से आर्थिक संकट का सामना कर रही जेट एयरवेज ने कई निवेशकों के साथ बातचीत की, मगर कोई नतीजा नहीं निकला।
उधर बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 253.15 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज बढ़त के साथ 254.90 रुपये पर खुला। अधिकतर सत्र में जेट एयरवेज का शेयर कमजोर स्थिति में रहा। 243.10 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद अंत में यह 7.75 रुपये या 3.06% की कमजोरी के साथ 245.40 रुपये के भाव पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 830.50 रुपये और निचला स्तर 163.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 28 जनवरी 2019)
Add comment