रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की सहायक कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने रेल सुविधाओं की पूरी जानकारी के साथ जियो रेल ऐप्प (Jio Rail App) लॉन्च कर दी है।
इसके जरिये जियो फोन और जियो फोन 2 उपभोक्ता आईआरसीटीसी (भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम) की सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे। यानी अब जियो फोन उपभोक्ता जियो रेल ऐप्प के जरिये ट्रेन की टिकट बुक और ट्रेन के पीएनआर स्टेट्स की भी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
जियो रेल ऐप्प पर डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या ई-वॉलेट की मदद से भी टिकट बुक किया जा सकेगा। इसके अलावा ऐप्प के माध्यम से टिकट रद्द, सीट की उपलब्धता और अन्य कई सुविधाएँ इस्तेमाल करने की सुविधा मिलेगी। गौरतलब है कि जियो फोन के जिन ग्राहकों के पास आईआरसीटीसी खाता नहीं है, वे जियो रेल ऐप्प का उपयोग करके नया खाता भी बना सकेंगे।
उधर रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर आज दबाव में है। बीएसई में रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1,229.60 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में 1,230.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 1,206.00 रुपये तक गिरा है। 1 बजे के करीब यह 22.10 रुपये या 1.80% की गिरावट के साथ 1,207.50 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 29 जनवरी 2019)
Add comment