
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें आईसीआईसीआई बैंक, एलआईसी हाउसिंग, भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प और वेदांत शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - भारती एयरटेल, हीरो मोटोकॉर्प, वेदांत, डाबर इंडिया, यूपीएल, पावर ग्रिड, अपोलो माइक्रो, सुंदरम फाइनेंस, देना बैंक, जेबीएफ इंडस्ट्रीज, इमामी और एनएमडीसी
आईसीआईसीआई बैंक - बैंक का तिमाही मुनाफा 2.8% घट कर 1,604.9 करोड़ रुपये रह गया।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - 30 जनवरी को डिबेंचरों पर बकाया राशि का भुगतान नहीं किया गया।
जिंदल स्टेनलेस - मुनाफा 59% घट कर 55 करोड़ रुपये रह गया।
इंटरनेशनल पेपर - साल दर साल आधार पर कंपनी का तिमाही मुनाफा 21 करोड़ रुपये से बढ़ कर 58 करोड़ रुपये रहा।
महिंद्रा हॉलिडेज - तिमाही मुनाफा 33% घट कर 21.24 करोड़ रुपये रह गया।
एलआईसी हाउसिंग - तिमाही मुनाफा 25.5% की बढ़ोतरी के साथ 596.3 करोड़ रुपये रहा।
हेक्सावेयर टेक - तिमाही दर तिमाही आधार पर हेक्सावेयर टेक का मुनाफा 28.3% घट कर 123.4 करोड़ रुपये रह गया।
एनटीपीसी - कंपनी का तिमाही मुनाफा 1% की बढ़ोतरी के साथ 2,385.4 करोड़ रुपये रहा।
अशोक बिल्डकॉन - कंपनी ने 32.3% अधिक 62.2 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
अजंता फार्मा - कंपनी ने 7.69 लाख शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)
Add comment