
बाजार में तेजी के बीच सिंडिकेट बैंक (Syndicate Bank) के शेयर में करीब 1% की मजबूती देखने को मिल रही है।
हाल ही में बैंक ने केंद्र सरकार को तरजीही आवंटन के जरिये शेयर जारी करने के लिए 37.75 रुपये प्रति शेयर का भाव तय किया है। बैंक 10 रुपये प्रति वाले 43,23,17,880 इक्विटी शेयरों के लिए 27.75 रुपये के अधिमूल्य के साथ सरकार को शेयर आवंटित करेगा।
बता दें कि केंद्र सरकार ने कई सरकारी बैंकों को आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया था, जिनमें सिंडिकेट बैंक भी शामिल है। सरकार बैंक को 1,632 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता देने जा रही है। तरजीही आवंटन के बाद सरकार की बैंक में हिस्सेदारी मौजूदा 76.16% से बढ़ कर 81.23% हो जायेगी।
बीएसई में सिंडिकेट बैंक का शेयर 36.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 36.85 रुपये पर खुला। करीब सवा 10 बजे बैंक के शेयरों में 0.35 रुपये या 0.96% की बढ़ोतरी के साथ 36.75 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 73.65 रुपये और निचला स्तर 29.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)
Add comment