
खबरों के अनुसार ऋण को इक्विटी में बदल कर एसबीआई (SBI) जेट एयरवेज (Jet Airways) की 15% हिस्सेदारी का अधिग्रहण कर सकता है।
खबर है कि यदि कर्ज में दबी जेट एयरवेज को अपने ऋण के एक हिस्से को पुनर्गठन पैकेज के रूप में इक्विटी में बदलने की मंजूरी मिलती है तो एसबीआई, कंपनी में 15% हिस्सेदारी प्राप्त कर सकता है।
नये प्रस्ताव में जेट एयरवेज की अपने कुछ ऋण को इक्विटी में बदलने की योजना है। जानकारों का मानना है कि यदि ऐसा हुआ तो विमानन कंपनी के संस्थापक नरेश गोयल की कंपनी में हिस्सेदारी 51% से घट कर 20% रह जायेगी।
खबर यह भी है कि अबू धाबी में स्थित इतिहाद, जिसकी अभी जेट एयरवेज में 24% हिस्सेदारी है, अतिरिक्त निवेश के जरिये कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 40% से अधिक तक बढ़ा सकती है।
इस बीच बीएसई में एसबीआई का शेयर 287.50 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 289.90 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे बैंक के शेयरों में 4.35 रुपये या 1.51% की बढ़ोतरी के साथ 291.85 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 325.85 रुपये और निचला स्तर 232.00 रुपये रहा है।
इस समय जेट एयरवेज का शेयर बुधवार के बंद स्तर के मुकाबले 4.10 रुपये या 1.69% की कमजोरी के साथ 238.05 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)
Add comment