
उपभोक्ता स्वास्थ्य कंपनी जायडस वेलनेस (Zydus Wellness) ने अपनी सहायक कंपनी जायडस वेलनेस सिक्किम (Zydus Wellness Sikkim) के साथ मिल कर हाइंज इंडिया (Heinz India) की 100% हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
दोनों पक्षों के बीच हुए 4,595 करोड़ रुपये के सौदे का ऐलान पिछले साल अक्टूबर में किया गया था।
गौरतलब है कि हाइंज इंडिया के पोर्टफोलिओ में कॉम्प्लैन, ग्लूकॉन डी, नाइसिल और संप्रीति घी जैसे मशहूर उत्पाद शामिल हैं। सौदे में कंपनी के दो बड़े उत्पादन संयंत्र भी शामिल हैं।
अमेरिका में स्थित क्राफ्ट हाइंज (Kraft Heinz) की सहायक कंपनी हाइंज इंडिया के भारत के 29 राज्यों में 800 से अधिक वितरण केंद्र और 20,000 से ज्यादा थोक व्यापारी हैं।
इस बीच बीएसई में जायडस वेलनेस का शेयर 1,284.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 1,298.70 रुपये पर खुला, जो अभी तक के कारोबार में इसका शिखर भी है। करीब 11.20 बजे कंपनी के शेयरों में 9.95 रुपये या 0.77% की बढ़ोतरी के साथ 1,294.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में इसके शेयर का ऊपरी स्तर 1,830.00 रुपये और निचला स्तर 942.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 31 जनवरी 2019)
Add comment