खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें जिंदल स्टील, सीएंट, विप्रो, सेंट्रल बैंक और गोदरेज एग्रोवेट शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - अबान ऑफशोर, बलरामपुर चीनी, अजमेरा रियल्टी, कैपेसाइट इन्फ्राप्रोजेक्ट्स, एक्साइड, गोदरेज एग्रोवेट, ल्युमैक्स, सन फार्मा एडवांस्ड, श्रेई इन्फ्रा और एसआरएफ
टाइटन - तिमही मुनाफा 35% की बढ़ोतरी के साथ 416 करोड़ रुपये रहा।
एचजी इन्फ्रा - कंपनी का तिमाही मुनाफा 18.95 करोड़ रुपये से बढ़ कर 35.25 करोड़ रुपये रहा।
इक्विटास होल्डिंग्स - 30 करोड़ रुपये के घाटे के मुकाबले कंपनी ने 62.5 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
एमओआईएल - तिमाही मुनाफा 15.9% की वृद्धि के साथ 120.2 करोड़ रुपये रही।
जिंदल स्टील - कंपनी का तिमाही मुनाफा घट कर 276.9 करोड़ रुपये से घट कर 87.2 करोड़ रुपये रह गया।
सेंट्रल बैंक - बैंक को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 718.2 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
बीईएमएल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 16.6 करोड़ रुपये के मुकाबले बढ़ कर 44 करोड़ रुपये रहा।
गोदरेज प्रॉपर्टीज - कंपनी पुणे में 6 नयी परियोजनाएँ तैयार करेगी।
सीएंट - कंपनी के निदेशक मंडल ने 200 करोड़ रुपये के शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी।
विप्रो - विप्रो ने नेक्स्ट-जेन एसीएस 3.0 डिजिटल टीवी रिसीवर समाधान लॉन्च किया। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2019)
Add comment