प्रमुख रियल एस्टेट कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) के शेयर भाव में करीब 2% से ज्यादा मजबूती देखने को मिल रही है।
गोदरेज प्रॉपर्टीज ने पुणे में स्थित एक डेवलपर के साथ समझौता किया है, जिसके तहत पुणे में 6 परियोजनाएँ तैयार की जायेंगी। पोर्टफोलिओ में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स, प्लॉटेड डेवलपमेंट, मिक्स्ड यूज डेवलपमेंट और टाउनशिप प्रोजेक्ट्स सहित विभिन्न एसेट क्लास परियोजानएँ शामिल हैं।
तैयार की जाने वाली कुल भूमि में पश्चिम और पूर्वी पुणे के प्रमुख बाजारों में स्थित 300 एकड़ जमीन शामिल है। 6 परियोजनाओं में 23 लाख वर्ग फीट से अधिक बिक्री योग्य जमीन है, जिसे अगले 10 वर्षों में कई चरणों में तैयार किया जायेगा।
इस खबर का गोदरेज प्रॉपर्टीज के शेयर पर अच्छा असर पड़ा है। बीएसई में गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 746.35 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले सपाट 746.05 रुपये पर खुला और 765.75 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब 12 बजे गोदरेज प्रॉपर्टीज का शेयर 15.35 रुपये या 2.06% की तेजी के साथ 761.70 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2019)
Add comment