सेंसेक्स में 168 अंकों की गिरावट के बावजूद एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र की प्रमुख तकनीक कंपनी सीएंट (Cyient) के शेयर में मजबूती दिख रही है।
दरअसल ने कंपनी ने बोर्ड ने शुक्रवार को शेयरों की वापस खरीदारी (Buyback) करने का निर्णय लिया, जिसका आज कंपनी के शेयर पर अच्छा असर पड़ता दिख रहा है।
शेयरों की वापस खरीदारी पर सीएंट अधिकतम 200 करोड़ रुपये का खर्च करेगी। गौरतलब है कि सीएंट शेयर बायबैक ऑफर में 28.57 लाख शेयर खीरदने जा रही है, जो इसके कुल चुकता शेयरों के 2.54% हैं।
इससे पहले हाल ही में सीएंट ने तिमाही नतीजे घोषित किये थे, जिनमें तिमाही दर तिमाही आधार पर मुनाफे में 27.4% की गिरावट दर्ज की गयी। चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 127.1 करोड़ रुपये के मुकाबले सीएंट का मुनाफा घट कर 92.3 करोड़ रुपये रह गया। इस दौरान सीएंट की शुद्ध आमदनी 1,186.9 करोड़ रुपये से 0.1% की मामूली वृद्धि के साथ 1,187.7 करोड़ रुपये रही।
दूसरी तरफ बीएसई में सीएंट का शेयर 608.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले हल्की बढ़ोतरी के साथ 610.10 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 618.40 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे सीएंट के शेयरों में 4.45 रुपये या 0.73% की तेजी के साथ 613.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2019)
Add comment