भारत की सबसे बड़ी लीड एसिड बैटरी निर्माता एक्साइड इंडस्ट्रीज (Exide Industries) ने 2018 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिये हैं।
वर्ष दर वर्ष आधार पर एक्साइड का अक्टूबर-दिसंबर तिमाही मुनाफा 154.27 करोड़ रुपये से 0.5% की मामूली बढ़त के साथ 155.04 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी शुद्ध आमदनी 2,278.29 करोड़ रुपये से 9.7% बढ़ कर 2,496.84 करोड़ रुपये रही। बता दें कि एक्साइड के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एक्साइड के तिमाही नतीजों को सुस्त बताया है। प्रमुख ब्रोकिंग फर्म ने इसके लिए 2,775 करोड़ रुपये की शुद्ध आमदनी के साथ 201.4 करोड़ रुपये के मुनाफे का अंदाजा लगाया था।
तिमाही के दौरान सालाना आधार पर ही कंपनी का एबिटा 10.6% बढ़ कर 312.53 करोड़ रुपये रहा, जिसके लिए 365 करोड़ रुपये का अनुमान लगाया था। वहीं इसका एबिटा मार्जिन 10 आधार अंक अधिक 12.5% रहा।
उधर बीएसई में एक्साइड इंडस्ट्रीज का शेयर 226.55 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 229.54 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 216.85 रुपये के निचले भाव तक गिरा। अंत में यह 3.45 रुपये या 1.52% की कमजोरी के साथ 223.10 रुपये के भाव पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 04 फरवरी 2019)
Add comment