
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टेक महिंद्रा, पीएनबी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और कोल इंडिया शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - टेक महिंद्रा, पीएनबी, हिंदुस्तान पेट्रोलियम, डीएलएफ, गेल, एसीसी, बीएचईएल, मैरिको, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक, अपोलो टायर्स, प्रताप स्नैक्स, आदित्य बिड़ला कैपिटल, सुवेन लाइफ, फ्यूचर एंटरप्राइजेज
कोल इंडिया - बोर्ड ने 235 रुपये के भाव पर 4,46,80,850 शेयरों की वापस खरीद को मंजूरी दी।
आईआरबी इन्फ्रा - कंपनी का तिमाही मुनाफा 207.3 करोड़ रुपये से बढ़ कर 218.9 करोड़ रुपये रहा।
बलरामपुर चीनी - बलरामपुर चीनी का तिमाही मुनाफा 61.42 करोड़ रुपये से बढ़ कर 120.32 करोड़ रुपये रहा।
नोवार्तिस इंडिया - कंपनी का तिमाही मुनाफा 18.74 करोड़ रुपये से घट कर 12.87 करोड़ रुपये रह गया।
फ्यूचर रिटेल - कंपनी का तिमाही मुनाफा 183.14 करोड़ रुपये से बढ़ कर 201.43 करोड़ रुपये रहा।
फ्यूचर रिटेल - बोर्ड ने 3,96,03,960 इक्विटी शेयरों में परिवर्तनीय 3,96,03,960 तक के आवंटन को मंजूरी दे दी।
लक्ष्मी विलास बैंक - बैंक का तिमाही घाटा 39.2 करोड़ रुपये से बढ़ कर 373.5 करोड़ रुपये रहा।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - 04 फरवरी को डिबेंचरों पर बकाया का भुगतान नहीं कर सकी।
रिलायंस कम्युनिकेशंस - दूरसंचार विवाद निपटान और अपीलीय न्यायाधिकरण (टीडीसैट) ने कंपनी से 2,000 करोड़ रुपये की माँग रद्द की।
गोदरेज एग्रोवेट - कंपनी का तिमाही शुद्ध लाभ घट कर 57.90 करोड़ रुपये से घट कर 48.56 करोड़ रुपये रह गया। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)
Add comment