साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की तीसरी तिमाही में ग्रीव्स कॉटन (Greaves Cotton) के मुनाफे में 23.2% की गिरावट दर्ज की गयी।
पिछले साल की समान अवधि में 55.61 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का शुद्ध लाभ 42.71 करोड़ रुपये रह गया। हालाँकि सालाना आधार पर ही देश की प्रमुख इंजीनियरिंग कंपनियों में से एक ग्रीव्स कॉटन की शुद्ध आमदनी 447.28 करोड़ रुपये से 13.2% की बढ़ोतरी के साथ 506.46 करोड़ रुपये रही।
जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे तिमाही नतीजों में ग्रीव्स कॉटन का एबिटा 13.4% की बढ़ोतरी के साथ 70.55 करोड़ रुपये रहा, जबकि एबिटा मार्जिन केवल 1 आधार अंक बढ़ कर 13.9% रहा।
वहीं प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार ग्रीव्स कॉटन के नतीजे मिले-जुले रहे हैं। कंपनी की आमदनी ब्रोकिंग फर्म के अनुमान से बेहतर रही, जबकि कंपनी ने आईएलऐंडएफएस के साथ सावधि जमा के प्रावधान के लिए 5 करोड़ रुपये बतौर असाधारण आइटम के रखे हैं, जिससे इसका मुनाफा प्रभावित हुआ।
बीएसई में ग्रीव्स कॉटन का शेयर 120.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 120.30 रुपये पर खुला है। सुबह करीब 10 बजे यह 1.15 रुपये या 0.95% की गिरावट के साथ 119.40 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)
Add comment