आईआरबी इन्फ्रा (IRB Infra) के शेयर भाव में आज 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।
आईआरबी इन्फ्रा ने कल अपने तिमाही नतीजे घोषित किये थे, जिनमें साल दर साल आधार पर इसकी आमदनी और मुनाफे में वृद्धि दर्ज की गयी। तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 207.3 करोड़ रुपये से 5.5% की बढ़त के साथ 218.9 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसकी शुद्ध आमदनी 1,296.2 करोड़ रुपये से 38% की बढ़ोतरी के साथ 1,788.5 करोड़ रुपये रही।
वहीं आईआरबी इन्फ्रा का एबिटा 20.7% की बढ़ोतरी के साथ 760.4 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 611 आधार अंक घट कर 42.5% रह गया। कंपनी की टॉल आमदनी 21.7% की बढ़ोतरी के साथ 531.6 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने आईआरबी इन्फ्रा के वित्तीय परिणामों को मिला-जुला बताया है, जिनमें इसकी आमदनी अनुमान से बेहतर, मगर मुनाफा और टॉल आमदनी अंदाजे से कम रही।
बीएसई में आईआरबी इन्फ्रा का शेयर 139.35 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 135.35 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में यह हरे निशान में नहीं आ सका है। करीब पौने 11 बजे आईआरबी इन्फ्रा के शेयरों में 8.20 रुपये या 5.88% की गिरावट के साथ 131.15 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 05 फरवरी 2019)
Add comment