
खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा केमिकल्स, बैंक ऑफ बड़ौदा, जेएसडब्ल्यू स्टील, सीमेंस और सिप्ला शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - जेएसडब्ल्यू स्टील, सीमेंस, सिप्ला, ल्युपिन, अदाणी पोर्ट्स, अदाणी पावर, इलाहाबाद बैंक, इंद्रप्रस्थ गैस, पुंज लॉयड, सीजी पावर, पीटीसी इंडिया और वेंकीज
टोरेंट पावर - तिमाही मुनाफा 15.6% की बढ़ोतरी के साथ 238.2 करोड़ रुपये रहा।
आदित्य बिड़ला कैपिटल - मुनाफा 42% की बढ़ोतरी के साथ 206 करोड़ रुपये रहा।
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक - अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 1,538 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ।
टाटा केमिकल्स - मुनाफा 831.6 करोड़ रुपये से घट कर 266 करोड़ रुपये रह गया।
शोभा - मुनाफा 13% की बढ़ोतरी के साथ 60.6 करोड़ रुपये रहा।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज - तिमाही मुनाफा 31.7% की वृद्धि के साथ 59.4 करोड़ रुपये रहा।
अदाणी ग्रीन - कंपनी ने 12 मेगावाट पवन ऊर्जा परियोजना चालू की।
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक ने एमसीएलआर में संशोधन किया है।
एनबीसीसी - कंपनी को जनवरी में 355.90 करोड़ रुपये के ठेके मिले।
सिंडिकेट बैंक - आरबीआई ने बैंक पर 1 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया।
ऐक्सिस बैंक - बैंक पर आरबीआई ने 2 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। (शेयर मंथन, 06 फरवरी 2019)
Add comment