साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में उपभोक्ता विद्युत उपकरण कंपनी बजाज इलेक्ट्रिकल्स के मुनाफे में 73.6% वृद्धि हुई है।
पिछले वित्त वर्ष तीसरी तिमाही में 36.83 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 63.92 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। साथ ही कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,145.13 करोड़ रुपये की तुलना में 88.8% बढ़ कर 2161.83 करोड़ रुपये हो गयी।
साथ ही बजाज इलेक्ट्रिकल्स का एबिट (कंज्यूमर ड्यूरेबल) 41% की बढ़ोतरी के साथ 55 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 75 आधार अंक अधिक 7.3% रहा। जबकि ईपीसी कारोबार का एबिट 146% की बढ़ोतरी के साथ 79 करोड़ रुपये और एबिट मार्जिन 25 आधार अंक घट कर 5.6% रह गया।
गौरतलब है कि बजाज इलेक्ट्रिकल्स के उपभोक्ता उत्पादों की बिक्री 600.18 करोड़ रुपये के मुकाबले 26.7% की बढ़त के साथ 760.58 करोड़ रुपये और ईपीसी व्यापार से प्राप्त आमदनी 544.81 करोड़ रुपये से 157.1% की जोरदार बढ़ोतरी के साथ 1,401.18 करोड़ रुपये की रही। बता दें कि इस समय कंपनी के पास 7,657 करोड़ रुपये के ठेके हैं।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने बजाज इलेक्ट्रिकल्स के नतीजों को हर मामले में अनुमान से बेहतर बताया है।
दूसरी ओर बीएसई में बजाज इलेक्ट्रिकल्स का शेयर 474.05 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह 474.70 रुपये पर खुला। अभी तक के कारोबार में कंपनी के शेयर का ऊपरी स्तर 519.80 रुपये रहा है। करीब पौने 3 बजे कंपनी के शेयरों में 42.95 रुपये या 9.06% की बढ़ोतरी के साथ 517.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 5,272.14 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 07 फरवरी 2019)
Add comment