
नकदी संकट से गुजर रही जेट एयरवेज (Jet Airways) के सामने एक और मुश्किल आ गयी है।
कंपनी को अपने 4 विमानों का संचालन रोकना पड़ा है। जेट एयरवेज को पट्टा करार के तहत पट्टेदारों को विमानों के किराये का भुगतान न करने के कारण यह फैसला लेना पड़ा है। जेट एयरवेज के अनुसार कंपनी सक्रिय रूप से अपने सभी विमान पट्टेदारों के साथ बातचीत कर रही है और नियमित रूप से कंपनी द्वारा नकदी संकट में सुधार के लिए किये गये प्रयासों के बारे में उन्हें हर नयी जानकारी प्रदान करती है।
विमानों का संचालन रोकने के कारण नेटवर्क में व्यवधान को कम करने के लिए जेट एटरवेज सभी प्रयास कर रही है। साथ ही कंपनी ने कहा है कि जेट एयरवेज इस संबंध में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय को आवश्यक और आवधिक अपडेट प्रदान जारी रखे हुए है। मगर इस खबर के कारण आज जेट एयरवेज का शेयर दबाव में है।
बीएसई में जेट एयरवेज का शेयर 236.60 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 236.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 231.30 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 2.80 रुपये या 1.18% की कमजोरी के साथ 233.80 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)
Add comment