खबरों के अनुसार एलऐंडटी फाइनेंस (L&T Finance) ने गुरुवार को अनिल धीरूभाई अंबानी समूह (Anil Dhirubhai Ambani Group) या एडीएजी की कंपनियों के शेयर बेच दिये हैं।
एनएसई के आँकड़ों के अनुसार एलऐंडटी फाइनेंस ने रिलायंस कम्युनिकेशंस (Reliance Communications) या आरकॉम के 5.14 रुपये की दर से 2 करोड़ शेयर, 123.89 रुपये प्रति के भाव पर रिलायंस कैपिटल (Reliance Capital) के 77.87 लाख शेयर, रिलायंस इन्फ्रा (Reliance Infra) के 49 लाख शेयरों को 120.98 रुपये के भाव पर और रिलायंस पावर (Reliance Power) के 6.25 करोड़ शेयरों को 10.8 रुपये प्रति के भाव पर बेच दिया।
गौरतलब है कि रिलायंस कम्युनिकेशंस की दिवालिया याचिका दायर करने की घोषणा के बाद से एडीएजी की कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिनों में भारी बिकवाली देखी गयी है। गुरुवार को भी रिलायंस कम्युकेशंस का शेयर 5.3%, रिलायंस पावर का शेयर करीब 22%, रिलायंस कैपिटल का शेयर 19% और रिलायंस इन्फ्रा का शेयर 28% की कमजोरी के साथ बंद हुआ था।
इस बीच खबर यह भी है कि रिलायंस कैपिटल, निप्पॉन लाइफ इंश्योरेंस के साथ बनी संयुक्त उद्यम कंपनी में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच सकती है।
एडीएजी की कंपनियों के शेयर बेचने की खबर से एलऐंडटी फाइनेंस को आज कोई लाभ मिलता नहीं दिख रहा है। बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस का शेयर 135.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 133.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 128.50 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब 11.40 बजे कंपनी के शेयरों में 6.40 रुपये या 4.72% की कमजोरी के साथ 129.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)
Add comment