गुरुवार को पेय उत्पाद निर्माता वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
बैठक में निदेशक मंडल ने देश के तीन राज्यों के कुल 30 जिलों में एसएमवी ग्रुप (SMV Group) से पेप्सिको (PepsiCo) के पेय उत्पादों के उत्पादन के फ्रेंचाइजी अधिकार का अधिग्रहण करने के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखा दी। इनमें कर्नाटक के 13 जिले, महाराष्ट्र के 14 जिले और मध्य प्रदेश के 3 जिले शामिल हैं। इससे पहले अगस्त 2017 में वरुण बेवरेजेज ने एसएमवी से दो राज्यों में पेप्सीको के अधिकारों का अधिग्रहण किया था।
अधिग्रहण के बाद वरुण बेवरेजेज भारत में पेप्सिको के लिए 22 राज्यों और 2 केंद्र शासित राज्यों में फ्रेंचाइजी कंपनी बन जायेगी। अभी इस सौदे के लिए पेप्सिको की अंतिम मंजूरी बाकी है। वरुण बेवरेजेज ने लेन-देन की कोई वित्तीय जानकारी घोषित नहीं की है।
वरुण बेवरेजेज पेप्सिको के स्वामित्व वाले ब्रांडों के तहत बेचे जाने वाले कार्बोनेटेड और गैर-कार्बोनेटेड पेय पदार्थों की दुनिया में सबसे बड़ी फ्रेंचाइजियों में से एक है।
उधर बीएसई में वरुण बेवरेजेज का शेयर 826.30 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज 636.45 रुपये पर खुल कर शुरुआती कारोबार में 840.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। मगर इस भाव पर पहुँचने के साथ ही कंपनी के शेयर में गिरावट शुरू हुई। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 6.25 रुपये या 0.76% की गिरावट के साथ 820.05 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2019)
Add comment