अदाणी ग्रुप (Adani Group) की पावर ट्रांसमिशन कंपनी अदाणी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) ने केईसी इंटरनेशनल (KEC International) की परियोजना का अधिग्रहण पूरा कर लिया है।
दोनों कंपनियों के बीच 227.5 करोड़ रुपये का यह सौदा नवंबर 2018 में हुआ था, जिसके तहत अदाणी ट्रांसमिशन ने केईसी बीकानेर सीकार ट्रांसमिशन (KEC Bikaner Sikar Transmission) का अधिग्रहण किया है।
केईसी बीकानेर सीकार ट्रांसमिशन के पास 344 प्रमाणित केटलबेल ट्रेनर (सीकेटी) किमी ऑपरेशनल ट्रांसमिशन लाइन है। सौदा पूरा होने से अदाणी ट्रांसमिशन का संचयी नेटवर्क लगभग 13,450 सीकेटी किमी हो जायेगा, जिसमें से लगभग 10,355 सीकेटी किमी परिचालन में हैं और शेष 3,095 सीकेटी किमी का निर्माण विभिन्न चरणों में है।
उधर बीएसई में शुक्रवार को अदाणी ट्रांसमिशन का शेयर 1.30 रुपये या 0.60% की कमजोरी के साथ 215.00 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 256.30 रुपये और निचला स्तर 115.00 रुपये रहा है। वहीं केईसी इंटरनेशनल के शेयर में कल 0.68% की गिरावट दर्ज की गयी। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2019)
Add comment