साल दर साल आधार पर चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में सबसे बड़े टीवी प्रसारकों में से एक सन टीवी (Sun TV) के मुनाफे में 31.6% की वृद्धि दर्ज की गयी है।
सन टीवी ने 2017-18 की तीसरी तिमाही में 266.97 करोड़ रुपये के मुकाबले 2018-19 की समान अवधि में 351.33 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया। इस दौरान कंपनी की शुद्ध आमदनी में भी 32.4% की बढ़त दर्ज की गयी, जो कि 683.28 करोड़ रुपये से बढ़ कर 904.45 करोड़ रुपये रही।
वार्षिक आधार पर सन टीवी की ग्राहकी शुल्क (Subscription) आमदनी 281.82 करोड़ रुपये से 24% बढ़ कर 349.60 करोड़ रुपये की हुई, जिसका असर इसके लाभ और आमदनी पर पड़ा। वहीं कंपनी की विज्ञापन आमदनी 338 करोड़ रुपये के मुकाबले 13% की बढ़ोतरी के साथ 381.4 करोड़ रुपये रही।
इसके अलावा सन टीवी का एबिटा 35.6% की बढ़ोतरी के साथ 667.20 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 176 अंकों की वृद्धि के साथ 73.8% रहा। हालाँकि तिमाही के दौरान एक नया चैनल "सन बांग्ला" लॉन्च करने के कारण सन टीवी के कुल व्यय 305.7 करोड़ रुपये से 35.43% की वृद्धि के साथ 414.04 करोड़ रुपये पर पहुँच गये।
सन टीवी के नतीजों पर आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने अपनी टिप्पणी में कहा है कि विज्ञापन और ग्राहकी शुल्क के सहारे कंपनी की आमदनी अनुमान से बेहतर रही। मगर उच्च परिचालन / उत्पादन व्यय में बढ़ोतरी (जिस पर ब्रोकिंग फर्म स्पष्टता की प्रतीक्षा कर रही है) के कारण कंपनी का एबिटा मार्जिन अनुमान के कम रहा।
उधर बीएसई में शुक्रवार को सन टीवी का शेयर 12.50 रुपये या 2.34% की कमजोरी के साथ 520.55 रुपये पर बंद हुआ। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,028.00 रुपये और निचला स्तर 486.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 09 फरवरी 2019)
Add comment