
बुधवार 13 फरवरी को इंडसइंड बैंक (Indusind Bank) के निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है।
उस बैठक में भारतीय या विदेशी मुद्रा में ऋण लेने और पूँजी के प्रस्ताव पर विचार एवं मान्य किया जायेगा। बैंक की योजना ऋण प्रतिभूति जारी करके वित्त जुटाने की है।
दूसरी तरफ बीएसई में इंडसइंड बैंक का शेयर 1,497.50 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की वृद्धि के साथ 1,499.95 रुपये पर खुला। करीब 2 बजे तक शेयर में उतार-चढ़ाव देखने को मिला। इसके बाद बैंक के शेयर ने ऊपर चढ़ना शुरू किया।
अंत में 8.50 रुपये या 0.57% की वृद्धि के साथ 1,506.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 90,738.18 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 2,037.90 रुपये और निचला स्तर 1,330.90 रुपये रहा है।
गौरतलब है कि आज बाजार में कमजोरी के बावजूद इंडसइंड बैंक में मजबूती आयी है। सोमवार को सेंसेक्स 150 अंकों से अधिक की गिरावट के साथ बंद हुआ। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)
Add comment