साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में इंडियन होटल्स (Indian Hotels) के मुनाफे में 50.99% वृद्धि हुई है।
पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में हुए 112.61 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी का मुनाफा 170.03 करोड़ रुपये रहा। इसके अलावा कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,197.26 करोड़ रुपये से 10.5% बढ़ कर 1,323.45 करोड़ रुपये रही। वही इसका एबिटा 19.6% की बढ़ोतरी के साथ 335.54 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 192 आधार अंक सुधर कर 25.4% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इंडियन होटल्स के नतीजों को हर मामले में अपने अनुमानों से बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के अनुसार घरेलू आमदनी में 6% और अंतरराष्ट्रीय कारोबार में 19% की वृद्धि का असर कंपनी के मुनाफे और आमदनी पर पड़ा है। ब्रोकिंग फर्म ने इंडियन होटल्स के लिए 1,302.1 करोड़ रुपये की आमदनी और 116.5 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
सकारात्मक वित्तीय नतीजों का असर इंडियन होटल्स के शेयर पर आज साफ दिख रहा है। बीएसई में कंपनी का शेयर 135.75 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मजबूती के साथ 142.75 रुपये पर खुला। करीब सवा 12 बजे कंपनी का शेयर 4.25 रुपये या 3.13% की बढ़त के साथ 140.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 फरवरी 2019)
Add comment