निर्माण इंजीनियरिंग कंपनी दिलीप बिल्डकॉन (Dilip Buildcon) के शेयर में करीब 10% की तेजी देखने को मिल रही है।
कंपनी के शेयर में मजबूती इसे घाघरा पुल परियोजना के लिए अनंतिम समापन प्रमाण पत्र मिलने की घोषणा से आयी है।
प्राधिकरण की ओर से 12 फरवरी को प्रमाण पत्र जारी किये जाने के साथ ही परियोजना को वाणिज्यिक परिचालन के लिए योग्य घोषित कर दिया गया है। परियोजना के तहत उत्तर प्रदेश में एनएच-233 घाघरा पुल से वाराणसी खंड पर करीब 60 किमी सड़क की चार-लेनिंग की जानी थी।
उधर बीएसई में दिलीप बिल्डकॉन का शेयर 409.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज वृद्धि के साथ 414.00 रुपये पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही शेयर में तेजी शुरू हो गयी, जिससे यह 464.45 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 1 बजे कंपनी के शेयरों में 39.65 रुपये या 9.67% की बढ़ोतरी के साथ 449.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 6,140.96 करोड़ रुपये।
वहीं पिछले 52 हफ्तों में दिलीप बिल्डकॉन के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,248.35 रुपये और सबसे निचला स्तर 311.55 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)
Add comment