बहुराष्ट्रीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा प्रदाता आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने 1 लाख से अधिक शेयर आवंटित किये हैं।
निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ने गुरुवार 14 फरवरी को कर्मचारी स्टॉक विकल्प योजना - 2000 के तहत 2 रुपये प्रति मूल कीमत वाले 1,03,701 इक्विटी शेयर आवंटित किये। इससे पहले आईसीआईसीआई बैंक ने 11 फरवरी को 2 रुपये प्रति वाले ही 2,14,282 इक्विटी शेयरों का आवंटन किया था।
दूसरी तरफ बाजार में गिरावट के बीच आज आईसीआईसीआई बैंक के शेयर में भी कमजोरी दर्ज की गयी। बीएसई में आईसीआईसीआई बैंक का शेयर 343.10 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह मामूली वृद्धि के साथ 344.45 रुपये पर खुला। करीब पौने 10 बजे तक दबाव में रहने के बाद शेयर में मजबूती आनी शुरू हुई और यह 347.70 रुपये तक चढ़ा।
हालाँकि इसके बाद बैंक के शेयर में फिर से गिरावट देखने को मिली। अंत में यह 1.10 रुपये या 0.32% की गिरावट के साथ 342.00 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 2,20,351.47 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्चतम स्तर 383.35 रुपये और निचला स्तर 256.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 15 फरवरी 2019)
Add comment