खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें पावर ग्रिड, सीएंट, इन्फोसिस, एनटीपीसी और अंबुजा सीमेंट्स शामिल हैं।
आज तिमाही नतीजे - असाही इंड्स्ट्रीज, लिंडे इंडिया, इमेक सर्विसेज, शैल्जा कमर्शियल
पावर ग्रिड - बोर्ड ने 572.98 करोड़ रुपये की निवेश योजना को मंजूरी दी।
सुदिति इंडस्ट्रीज - कंपनी ने फ्रांस की पीएसजी मर्चेंडाइजिंग के साथ करार किया।
सीएंट - कंपनी ने ओईएम और उपकरण मालिकों और ऑपरेटरों के लिए अपने संयुक्त उपकरण पेश किये।
गोकलदास एक्सपोर्ट्स - कंपनी ने कर्नाटक सरकार के साथ समझौता किया।
इन्फोसिस - कंपनी ने एक मामले के निपटारे के लिए 34.35 लाख रुपये की निपटान राशि का भुगतान किया।
इमामी - इमामी ग्रुप के प्रमोटरों ने इमामी में 1600 करोड़ रुपये में 10% हिस्सेदारी बेच दी।
एनएलसी इंडिया - एनएलसी इंडिया ने एनएचपीसी के साथ विद्युत व्यापार के लिए करार किया।
आईएलऐंडएफएस ट्रांसपोर्टेशन - कंपनी 18 फरवरी को डिबेंचरों पर देय राशि का भुगतान नहीं कर सकी।
अंबुजा सीमेंट्स - कंपनी का मुनाफा 478 करोड़ रुपये के मुकाबले 1,378 करोड़ रुपये रहा।
श्रीराम ट्रांसपोर्ट - डिबेंचर को श्रीराम ट्रांसपोर्ट ने वापस खरीद लिया।
एनटीपीसी - के. श्रीकांत को निदेशक वित्त नियुक्त किया। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2019)
Add comment