एबीबी इंडिया (ABB India) को देश में अपना सबसे बड़ा ट्रैक्शन उपकरण ठेका मिला है।
एबीबी इंडिया को भारतीय रेलवे (Indian Railways) की इकाई डीजल लोकोमोटिव वर्क्स (Diesel Locomotive Works) से इलेक्ट्रिक लोकोमोटिव के लिए अत्याधुनिक कन्वर्टर्स की आपूर्ति का ठेका हासिल हुआ है, जिसका मूल्य 270 करोड़ रुपये से अधिक है।
एबीबी इंडिया भारतीय रेलवे के लिए परंपरागत कन्वर्टर्स तैयार करेगी, जिनका उत्पादन इसकी सबसे बड़ी लोकोमोटिव ऐप्पलिकेशंस फैक्ट्रियों में से एक में किया जायेगा, जो दक्षिण भारत में बेंगलुरु के पास नेलामंगला में स्थित है।
उधर बीएसई में एबीबी इंडिया का शेयर 1,232.15 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज लगभग सपाट 1,233.25 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 1,253.20 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 9.75 रुपये या 0.79% की वृद्धि के साथ 1,241.90 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 26,316.90 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2019)
Comments