
देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की कॉम्पैक्ट एसयूवी विटारा ब्रेजा (Vitara Brezza) की 4 से ज्यादा इकाइयाँ बिक गयी हैं।
मारुति ने बाजार में उतारने के बाद के तीन साल से भी कम समय में विटारा की 4 लाख इकाई बेची हैं। मारुति के अनुसार चालू वित्त वर्ष में 14,675 इकाइयों की मासिक औसत के साथ विटारा की बिक्री 7% की औसत से बढ़ी है।
मारुति ने विटारा ब्रेजा को मार्च 2016 में पेश किया था। विटारा की कुल बिक्री में 20% हिस्सा इसके एजीएस वेरिएंट का है, जिसे मई 2018 में बाजार में उतारा गया था। गौरतलब है कि कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में विटारा ब्रेजा की बाजार हिस्सेदारी 44.1% है।
बीएसई में मारुति सुजुकी का शेयर 6,844.40 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज हल्की बढ़त 6,849.95 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 6,913.90 रुपये के ऊपरी भाव तक चढ़ा। अंत में यह 38.65 रुपये या 0.56% की कमजोरी के साथ 6,805.75 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,05,588.14 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 19 फरवरी 2019)
Add comment