पेप्सिको (Pepsico) की सबसे बड़ी फ्रेंचाइजी कंपनियों में से एक वरुण बेवरेजेज (Varun Beverages) को चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 70.82 करोड़ रुपये का घाटा हुआ है।
इसकी तुलना में पिछले कारोबारी साल की समान तिमाही में कंपनी 72.12 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। हालाँकि इस दौरान वरुण बेवरेजेज की शुद्ध आमदनी 543.4 करोड़ रुपये के मुकाबले 48% की जबरदस्त बढ़ोतरी के साथ 804 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने वरुण बेवरेजेज के वित्तीय नतीजों को अनुमान से बेहतर बताया है। ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक शानदार मात्रा वृद्धि के कारण कंपनी की आमदनी 600.1 करोड़ रुपये के अंदाजे से काफी अधिक रही। ब्रोकिंग फर्म ने वरुण बेवरेजेज के लिए 72.6 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान लगाया था।
पिछले साल मध्य प्रदेश, ओडिशा, बिहार और झारखंड में किये गये अधिग्रहणों से वरुण बेवरेजेज की बिक्री को काफी सहारा मिला। तिमाही में कंपनी का ऑपरेटिंग लाभ 22.5 करोड़ रुपये की तुलना में दोगुने से अधिक 47.8 करोड़ रुपये और ऑपरेटिंग मार्जिन 180 आधार अंक सुधर कर 6.1% हो गया।
बीएसई में वरुण बेवरेजेज का शेयर 786.75 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह हरे निशान में 787.00 रुपये पर खुला। मगर नतीजों की घोषणा के बाद इसमें कमजोरी देखने को मिली है।
ढाई बजे के आस-पास कंपनी के शेयरों में 6.75 रुपये या 0.86% की कमजोरी के साथ 780.00 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,246.07 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 849.00 रुपये और निचला स्तर 592.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 फरवरी 2019)
Add comment