खबरों के अनुसार सरकारी तेल कंपनी ऑयल इंडिया (Oil India) को भारत में काम करने के लिए 'तीसरी सर्वश्रेष्ठ कंपनी' के रूप में मान्यता प्राप्त हुई है।
कंपनी को यह अवॉर्ड 15-17 फरवरी को मुम्बई में आयोजित हुए वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस और अवार्ड्स के 27वें संस्करण में प्राप्त हुआ है। कारोबार के लिए मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर ऑयल इंडिया को 200 सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियों की सूची में तीसरा स्थान दिया गया है।
वर्ल्ड एचआरडी कांग्रेस एचआर लीडरों की सबसे बड़ी सभा स्थानों में से एक है, जो 57 से अधिक देशों के 2000 से अधिक पेशेवरों को एक मंच पर लाती है।
दूसरी तरफ बीएसई में ऑयल इंडिया का शेयर 171.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 172.50 रुपये पर खुल कर 173.80 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 10 बजे कंपनी का शेयर 0.85 रुपये या 0.49% की बढ़ोतरी के साथ 172.80 रुपये के भाव पर चल रहा है। पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का शिखर 247.45 रुपये और निचला स्तर 166.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 फरवरी 2019)
Add comment